इस साल लंदन में होने जा रहे ओलिम्पिक खेलों के उद्घाटन समारोह में अमेरिका की प्रथम महिला मिशेल ओबामा अपने देश के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगी।
मिशेल ने कहा कि मैं आने वाले महीनों में सभी देशवासियों से ओलिम्पिक को लेकर अधिक से अधिक युवा लोगों को प्रेरित करने और प्रेरणा को हकीकत में बदलने को कह रही हूंगी।
उन्होंने कहा कि जहां तक ओलिम्पिक की बात है तो सबसे महत्वपूर्ण चीज जीत नहीं है, बल्कि इसमें हिस्सा लेना ज्यादा महत्वपूर्ण है। इसका मतलब केवल बैठना और देखना नहीं है, इसका मतलब उठ खड़े होना और इसका सक्रिय भाग बन जाना है।
मिशेल ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि आगामी खेल हम सबके लिए एक प्रेरणा होंगे। यह विशेष तौर पर हमारे युवाओं के लिए एक हकीकत है। अगले कुछ दिनों में व्हाइट हाउस मिशेल के साथ लंदन जाने वाले आधिकारिक प्रतिनिधियों की घोषणा करेगा। (भाषा)