भारतीय फुटबॉल टीम 19 से 31 अगस्त तक दिल्ली में होने वाले ओएनजीसी नेहरू कप की तैयारियों के लिए यूरोपीय क्लब चैम्पियन बार्सीलोना की सुविधाओं का इस्तेमाल करेगी और वहाँ 5 अभ्यास मैच खेलेगी।
अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के महासचिव अलबर्टो कोलासो ने कार्यकारी समिति की बैठक के बाद कहा कि भारतीय टीम केंप नोउ में एफसी बार्सीलोना की अभ्यास सुविधाओं का इस्तेमाल करेगी।
कोच बॉब हॉटन के मार्गदर्शन में टीम 25 जून को पहले दुबई जाएगी, जहाँ दस दिवसीय अभ्यास शिविर में भाग लेना है। उसके बाद बार्सीलोना में दो सप्ताह अभ्यास करेगी।
कोलासो ने बताया टीम दुबई में एक और बार्सीलोना में पाँच अभ्यास मैच खेलेगी। हॉटन विरोधी टीम का चयन करेंगे। इस बीच एआईएफएफ के कार्यवाहक अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने इन शिविरों के लिए वित्त मुहैया कराने की जिम्मेदारी ली है।