बॉम्बे गोल्ड कप का आयोजन 15 अप्रैल से

सोमवार, 13 अप्रैल 2009 (09:30 IST)
बॉम्बे हॉकी गोल्ड कप टूर्नामेंट के आयोजन की जिम्मेदारी मुंबई हॉकी संघ (एमएचए) की तदर्थ समिति को सौंप दिए जाने के साथ ही इस पर मँडरा रहा संकट फिलहाल टल गया है।

एमएचए की विशेष आमसभा की यहाँ हुई बैठक में इस टूर्नामेंट के आयोजन के लिए 11 सदस्यीय तदर्थ समिति की नियुक्ति की गई है। अब यह समिति ही 15 से 29 अप्रैल तक महिंद्रा स्टेडियम में इस टूर्नामेंट का आयोजन करेगी।

दरअसल एमएचए के प्रबंधन का मामला अदालत के पास जाने की वजह से इसके आयोजन पर संकट के बादल मँडराने लगे थे। भारतीय ओलिम्पिक संघ (आईओए) की हॉकी तदर्थ समिति ने पहले ही इस टूर्नामेंट के आयोजन को अपनी मंजूरी दे रखी है।

पूर्व चैंपियन सेना और भारत पेट्रोलियम को इस बार खिताब का तगड़ा दावेदार माना जा रहा है। इनके अलावा ओएनजीसी, इंडियन ऑइल, सीमा सुरक्षा बल, पंजाब एंड सिंध बैंक, पश्चिम रेलवे और एयर इंडिया जैसी टीमें भी इसमें जोर आजमाइश करेंगी।

लीग कम नाकआउट आधार पर खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट की विजेता टीम को 1 लाख 25 हजार और उपविजेता को 75 हजार रुपए बतौर इनाम मिलेंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी