सानिया-वेसनीना की जोड़ी सेमीफाइनल में

गुरुवार, 15 मार्च 2012 (17:52 IST)
FILE
सानिया मिर्जा और रूस की एलेना वेसनीना की जोड़ी डब्ल्यूटीए इंडियन वेल्स टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गई। उन्होंने अर्जेंटीना की जिसेला डुल्को और पाओला सुआरेज की जोड़ी को 6-2, 6-3 से हराया

सानिया और वेसनीना की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने पांच बार अपने प्रतिद्वंद्वियों की सर्विस तोड़ी। अब उनका सामना चेक गणराज्य की आंद्रिया लावाकोवा और लूसी राडेका से होगा। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें