अंजू बॉबी के समर्थन में आईओए भी

बुधवार, 15 जून 2016 (09:01 IST)
नई दिल्ली। विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाली देश की एकमात्र महिला एथलीट लांग जंपर अंजू बॉबी जार्ज के समर्थन में भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के आगे आने के बाद भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने भी उन्हें अपना पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन दिया है।
         
अंजू बॉबी पर केरल के खेल मंत्री ई पी जयराजन ने कथित रूप से राज्य खेल परिषद के अध्यक्ष रहने के दौरान वित्तीय अनियमितताओं का आरोप लगाया था। आईओए ने मंगलवार को यहां जारी एक बयान में कहा, 'आईएएएफ विश्व एथलेटिक्स फाइनल की स्वर्ण पदक विजेता और विश्व चैंपियनशिप की कांस्य विजेता एथलीट के खिलाफ इस तरह के आरोप लगाना बेहद दुखद और गैर जरूरी हैं।'
        
आईओए साथ ही यह भी बताना चाहता है कि 'अंजू के केरल राज्य खेल परिषद के लिए किए गए अच्छे काम को रियो ओलंपिक के शुरू होने से मात्र दो महीने पहले ही पटरी से उतारा जा रहा है। खेल को हमेशा पार्टी और राजनीति से ऊपर रखा जाना चाहिये।'
         
इससे पहले भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) ने अंजू बॉबी के समर्थन में आगे आते हुए केरल के मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन से उन्हें समर्थन देने की अपील की थी।(वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें