वुहान। चौथी वरीय पीवी सिंधू, 7वीं सीड साइना नेहवाल और गैर वरीय समीर वर्मा को एशियाई बैडमिंटन चैंपियनशिप में शुक्रवार को एकल मुकाबलों के क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती का भी पटाक्षेप हो गया।
महिला एकल क्वार्टर फाइनल में चौथी वरीय खिलाड़ी सिंधू को गैर वरीय चीनी खिलाड़ी काई यानयान ने 31 मिनटों में 21-19, 21-9 से आसानी से पराजित कर सेमीफाइनल में जगह बना ली। इससे पहले साइना को उनकी पुरानी प्रतिद्वंद्वी और तीसरी सीड जापान की अकाने यामागुची ने 1 घंटे 9 मिनट के संघर्ष में 21-13, 21-23, 21-16 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली।
पुरुष एकल में समीर को क्वार्टर फाइनल में दूसरी सीड चीन के शी यूकी से हार का सामना करना पड़ा। चीनी खिलाड़ी ने 36 मिनट में भारतीय खिलाड़ी को 21-10, 21-12 से शिकस्त देकर अंतिम 4 में स्थान बना लिया। शी यूकी ने इसके साथ ही समीर के खिलाफ अपना रिकॉर्ड 5-1 कर लिया है। (वार्ता)