एशियन चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में भारत ने कोरिया को 4-1 से मात दी

Webdunia
गुरुवार, 25 अक्टूबर 2018 (12:27 IST)
मस्कट। गत चैंपियन भारत ने मलेशिया से गोलरहित ड्रॉ खेलने और कोच हरेंद्र सिंह की नाराजगी के बाद बेहतर प्रदर्शन करते हुए दक्षिण कोरिया को हीरो एशियन चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में गुरुवार को 4-1 से हरा दिया।
 
 
भारत ने इस तरह अपना लीग अभियान 5 मैचों में 4 जीत, 1 ड्रॉ और 13 अंकों के साथ समाप्त किया। कोरियाई टीम इस हार के साथ सेमीफाइनल की होड़ से बाहर हो गई। इससे पहले पाकिस्तान और जापान ने 1-1 का ड्रॉ खेला। भारत, मलेशिया, पाकिस्तान और जापान की टीमें सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। 
 
भारत के 13, मलेशिया के 10, पाकिस्तान के 7, जापान के 4 और कोरिया के 3 अंक हैं जबकि मेजबान ओमान के खाते में कोई अंक नहीं है। गुरुवार को पाकिस्तान और मलेशिया तथा जापान और ओमान के बीच मुकाबला होना है। भारत का शीर्ष पर बने रहना तय है और उसका सेमीफाइनल में 4 नंबर की टीम से मुकाबला होना है। 
 
विश्व की 5वें नंबर की टीम भारत ने आधे समय तक 2-1 की बढ़त बना ली थी। ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह ने 5वें, 47वें और 59वें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर गोल कर हैट्रिक पूरी की। भारत का एक अन्य गोल गुरजंत सिंह ने 10वें मिनट में किया। कोरिया का एकमात्र गोल कप्तान स्यूंगिल ली ने 20वें मिनट में किया।
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख