मेलबोर्न। विश्व के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने अपने विपक्षी जापान के केई निशिकोरी के बुधवार को रिटायर होने से वर्ष के पहले ग्रैंड स्लेम ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया जबकि महिला वर्ग में अमेरिका की सेरेना विलियम्स का हार के साथ मार्गरेट कोर्ट के 24 ग्रैंड स्लैम खिताब की बराबरी करने का सपना टूट गया।
शीर्ष वरीयता प्राप्त जोकोविच आठवीं सीड निशिकोरी के खिलाफ 52 मिनट में 6-1, 4-1 से आगे थे कि जापानी खिलाडी ने मैच छोड़ दिया। दरअसल निशिकोरी ने अपना राउंड 16 का पिछले मुकाबला पांच घंटे पांच मिनट तक खेला था।
इस बीच मार्गरेट कोर्ट के रिकॉर्ड 24 ग्रैंड स्लैम की बराबरी के लक्ष्य को चल रही पूर्व नंबर एक अमेरिका की सेरेना को क्वार्टर फाइनल में सातवीं सीड चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिसकोवा ने 6-4, 4-6, 7-5 से 2 घंटे 10 मिनट में हरा कर सेमीफाइनल में जगह बना ली।
ऑस्ट्रेलियन ओपन में छह बार चैंपियन रह चुके जोकोविच ने मेलबोर्न में सातवीं बार और ओवरआल 34वीं बार किसी ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल में जगह बनाई है। जोकोविच मैच में शुरुआत से ही दबाव में आ गए और पहले सेट में 0-3 से पिछड़ने के बाद वापसी नहीं कर सके। जापानी खिलाड़ी ने ट्रेनर को भी बुलाया लेकिन पहला सेट 31 मिनट में हार गए। पहले सेट के बाद निशिकोरी ने इलाज कराया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।
31 वर्षीय जोकोविच ने सेमीफाइनल में पहुंचने के साथ विश्व रैंकिंग में नंबर वन बने रहना सुनिश्चित कर लिया है। सर्बियाई खिलाड़ी का सेमीफाइनल में 28वीं सीड फ्रांस के लुकास पोइली से मुकाबला होगा, जिन्होंने 16वीं सीड कनाडा के मिलोस राओनिक को तीन घंटे दो मिनट में 7-6, 6-3, 6-7, 6-4 से हराया। दोनों के बीच यह पहला मुकाबला होगा।