बैंकॉक। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी बी. साई प्रणीत को कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाए जाने के कारण थाईलैंड ओपन सुपर 1000 टूर्नामेंट से हटना पड़ा। विश्व के पूर्व नंबर 1 खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत को भी प्रणीत के साथ एक कमरे में रहने के कारण विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) के दिशा-निर्देशों के अनुसार टूर्नामेंट से हटने के लिए मजबूर होना पड़ा।
इसमें कहा गया है कि खिलाड़ी का सोमवार को पीसीआर परीक्षण किया गया था जिसमें उनका परिणाम पॉजिटिव आया है। खिलाड़ी को आगे की जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया है और उन्हें कम से कम 10 दिन तक अस्पताल में रहना होगा। बीडब्ल्यूएफ ने कहा कि आधिकारिक होटल में प्रणीत के साथ किदाम्बी श्रीकांत एक कमरे में रहते थे और इसलिए उन्हें भी टूर्नामेंट से हटना पड़ा।
लेकिन स्वास्थ्य अधिकारियों, थाईलैंड बैडमिंटन संघ और बीडब्ल्यूएफ ने टूर्नामेंट के प्रोटोकॉल के अनुसार भारतीय टीम के बाकी सदस्यों की गतिविधियों को भी 14 दिन के लिए सीमित कर दिया है। पिछले सप्ताह साइना नेहवाल और एचएस प्रणय को शुरू में कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाया गया था लेकिन बाद में नए परीक्षण में नेगेटिव आने के बाद उन्हें योनेक्स थाईलैंड ओपन में खेलने की अनुमति मिल गई थी। (भाषा)