Fact Check: इस साल बोर्ड परीक्षा में 33% नहीं केवल 23% नंबरों में पास होंगे छात्र? जानिए सच
बुधवार, 20 जनवरी 2021 (12:29 IST)
सोशल मीडिया पर बोर्ड परीक्षा के पासिंग मार्क्स को लेकर एक खबर वायरल हो रही है। दावा किया जा रहा है कि इस साल होने वाली 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए जरूरी 33 प्रतिशत अंक को घटाकर 23 प्रतिशत कर दिया गया है।
क्या है वायरल-
सोशल मीडिया पर वायरल एक ग्राफिक में लिखा है कि 2021 में होने वाली बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए अब 33% नहीं बल्कि सिर्फ 23% अंकों की जरूरत होगी। इस ग्राफिक में PM मोदी की तस्वीर भी लगी है।
क्या है सच-
केन्द्र सरकार की पॉलिसी/स्कीम्स/विभाग/मंत्रालयों को लेकर गलत सूचना को फैलने से रोकने के लिए काम करने वाले PIB फैक्ट चेक (PIB Fact Check) ने ट्वीट कर इस फेक खबर के बारे में लोगों को जागरुक किया है।
PIB Fact Check की तरफ से ट्वीट किया गया- “सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि 10वीं और 12वीं की 2021, बोर्ड परीक्षा में अब पास होने के लिए 33 प्रतिशत अंक को घटाकर 23 प्रतिशत कर दिया गया है। यह दावा फर्जी है। शिक्षा मंत्रालय ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है।”
दावा:- सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि 10वीं और 12वीं की 2021, बोर्ड परीक्षा में अब पास होने के लिए 33 प्रतिशत अंक को घटाकर 23 प्रतिशत कर दिया गया है।#PIBFactCheck:- यह दावा फर्जी है। @EduMinOfIndia ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है। pic.twitter.com/Tp5bnqTBdi
इससे पहले सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही थी, जिसमें दावा किया जा रहा है कि गृह मंत्रालय ने सभी स्कूलों को एक बार फिर बंद करने का फैसला लिया है। PIB ने बताया था कि यह फेक न्यूज है और गृह मंत्रालय ने स्कूल-कॉलेजों को बंद करने से संबंधित ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया है।
दावा:- कुछ #Morphed तस्वीरों में दावा किया जा रहा है कि गृह मंत्रालय ने स्कूल-कॉलेजों को फिर से बंद करने का आदेश जारी कर दिया है।#PIBFactCheck:- यह दावा फर्जी है। गृह मंत्रालय ने स्कूल-कॉलेजों को बंद करने से संबंधित ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया है। pic.twitter.com/NjBreaMNIy