गोल्ड कोस्ट। पहली बार राष्ट्रमंडल खेलों में भाग ले रहे गौरव सोलंकी (52 किलो) और मनीष कौशिक (60 किलो) ने मुक्केबाजी में भारतीयों के शानदार प्रदर्शन को बरकरार रखते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। सोलंकी ने घाना के अकिमोस अनांग एम्पिया को 5-0 से हराया जबकि कौशिक ने त्रिनिदाद और टोबैगो के माइकल अलेक्जेंडर को 4-0 से मात दी।