तीसरे रैंक की यूफेई ने महिला एकल मुकाबले में चौथे रैंक की अकाने यामागुची को 17-21, 21-16 ,21-17 से हराकर चीन को 2-0 से आगे कर दिया।
पुरुष एकल मुकाबले में तीसरे रैंक के शी यूकी ने विश्व के नंबर एक खिलाड़ी केंतो मोमोता को 15-21, 21-5 ,21-11 से पराजित कर खिताब चीन की झोली में डाल दिया।
इससे पहले चीन ने वर्ष 1995, 1997, 1999, 2001, 2005, 2007, 2009, 2011, 2013 और 2015 में इस कप को अपने नाम किया था।