भारत महिला जूनियर एशिया कप में चीन से 1-2 से हारा भारत

WD Sports Desk

गुरुवार, 12 दिसंबर 2024 (12:29 IST)
गत चैंपियन भारत को बुधवार को यहां महिला जूनियर एशिया कप के अपने तीसरे मैच में तीन बार की विजेता चीन से 1-2 से हार का सामना करना पड़ा।  यह मुकाबला 2012 के फाइनल का दोहराव था जिसमें भारत ने मौके बनाकर पहले दो क्वार्टर में दबदबा बनाया। लेकिन टीम कोई गोल नहीं कर सकी।

चीन ने तीसरे क्वार्टर में आक्रामकता दिखाई जिसमें कप्तान तान जिनझुआंग (32वें) ने पेनल्टी स्ट्रोक पर गोल किया और वांग लिहांग (42वें) ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर अपनी टीम को निर्णायक बढ़त दिलाई।  भारत के लिए टूर्नामेंट की शीर्ष गोल स्कोरर दीपिका ने 56वें ​​मिनट में गोल कर हार का अंतर कम किया।

Watch Deepika’s goal, which brought India to a 1-2 scoreline against China. A great effort, but victory still slipped away.#HockeyIndia #IndiaKaGame
.
.
. @CMO_Odisha @IndiaSports @Media_SAI @sports_odisha @FIH_Hockey @asia_hockey pic.twitter.com/8x4mtl03ht

— Hockey India (@TheHockeyIndia) December 11, 2024
चीन नौ अंकों के साथ पूल ए में शीर्ष स्थान पर रहा जबकि भारत छह अंकों के साथ मलेशिया के समान दूसरे स्थान पर रहा। भारत गुरुवार को अपने चौथे और अंतिम लीग मैच में थाईलैंड से भिड़ेगा।

गत चैंपियन ने इससे पहले पांच टीमों के टूर्नामेंट के अपने पहले दो मैचों में बांग्लादेश को 13-1 और मलेशिया को 5-0 से हराकर शानदार जीत दर्ज की थी।सेमीफाइनल शनिवार को होंगे जबकि फाइनल रविवार को होगा।भारत ने जापान में आयोजित पिछले चरण में दक्षिण कोरिया को 2-1 से हराकर खिताब जीता था।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी