राष्ट्रमंडल खेल पहली सीढ़ी, मेरा लक्ष्य विश्व चैंपियनशिप : हिना सिद्धू

सोमवार, 26 मार्च 2018 (18:44 IST)
नई दिल्ली। भारत की शीर्ष पिस्टल निशानेबाज हिना सिद्धू का मुख्य लक्ष्य विश्व चैंपियनशिप हैं और वे बड़े टूर्नामेंट में सफलता हासिल करने के लिए आगामी राष्ट्रमंडल खेलों को पहली सीढ़ी के तौर पर ले रही हैं। हिना ने कहा कि ये खेल काफी अहम हैं।


राष्ट्रमंडल और एशियाई खेल आपको ओलंपिक की तैयारियों में मदद करते हैं। यह काफी अहम वर्ष है और मेरे लिए सबसे बड़ी चुनौती विश्व चैंपियनशिप है। एयर पिस्टल में दुनिया की पूर्व नंबर 1 निशानेबाज हिना ने कहा कि ट्रेनिंग काफी बढ़िया चल रही है और हमने काफी कुछ हासिल किया है। यह बाकी टूर्नामेंट, विशेषकर विश्व चैंपियनशिप के लिए पहली सीढ़ी की तरह है।

हाल में खेल मंत्रालय ने गोल्ड कोस्ट जाने वाले दल से गैर एथलीटों को भारतीय ओलंपिक संघ की सूची से हटा दिया जिसमें उनके पति और कोच रौनक पंडित सहित 21 नाम शामिल हैं। यह पूछने पर कि क्या इससे उनका ध्यान भटकेगा?

तो विश्व कप फाइनल्स की स्वर्ण पदकधारी ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि इस तरह के मुद्दों से मेरी ट्रेनिंग पर असर पड़ेगा। जो कुछ हुआ, उससे मैं चिंतित नहीं हूं और मैं सिर्फ अपनी ट्रेनिंग पर ही ध्यान लगाए हूं। पता चला कि रौनक का नाम बाद में शामिल कर लिया गया। एशियाई और राष्ट्रमंडल खेलों की पदकधारी निशानेबाज ने कहा कि रौनक भी मेरे कोच हैं और पिछले 6 वर्षों से मुझे ट्रेनिंग करा रहे हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी