भारतीय फुटबॉल के लिए आ सकती है 2 बुरी खबरें, FIFA का प्रतिबंध और सुनील छेत्री का संन्यास
शनिवार, 4 जून 2022 (16:25 IST)
कोलकाता: करिश्माई स्ट्राइकर सुनील छेत्री ने शुक्रवार को फिर संकेत दिया कि वह संन्यास लेने के करीब हैं और उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय द्वारा प्रफुल्ल पटेल को AIFF अध्यक्ष पद से हटाने के बाद अगर भारत पर फीफा प्रतिबंध लगता है तो यह नुकसानदायक होगा क्योंकि वह अपने अंतिम मुकाबले खेल रहे हैं।
पिछले कुछ समय से 37 साल के छेत्री के संन्यास को लेकर अटकलें लगायी जा रही हैं और वह कई मौकों पर कह चुके हैं कि उनका शानदार करियर जल्द ही समाप्त होने वाला है।
छेत्री ने आठ जून से शुरू हो रहे एशियाई कप क्वालीफायर के अंतिम राउंड से पहले मीडिया बातचीत के दौरान कहा, भले ही इस मामले में जो कुछ हो रहा हो, मैं उम्मीद करता हूं कि यह नियत्रंण में रहे और देश पर प्रतिबंध नहीं लगे।
— Indian Football Team (@IndianFootball) June 4, 2022
उन्होंने कहा, क्योंकि यह बहुत नुकसानदायक होगा और ऐसा सिर्फ पूरे देश के लिये ही नहीं बल्कि मेरे लिये भी होगा क्योंकि मैं 37 साल का हूं और अपने अंतिम मुकाबले खेल रहा हूं। नहीं पता कि कब आपका अंतिम मैच हो जाये।
उन्होंने कहा, हां, जब खबर आयी तो मैं डर गया था क्योंकि इससे आप प्रभावित हो रहे हो। लेकिन तब आपको पूरी जानकारी मिलती है तो आपको पता चलता है कि यह इतना चिंताजनक भी नहीं है और चीजें ठीक हो जायेंगी।
उच्चतम न्यायालय ने 18 मई को पटेल को अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) अध्यक्ष पद से हटा दिया क्योंकि उन्होंने अपना कार्यकाल बढ़ा दिया था। एआईएफएफ में उनका तीसरा कार्यकाल दिसंबर 2020 में समाप्त होना था लेकिन वह उच्चतम न्यायालय के एक मामले पर आदेश के इंतजार में पद पर बने रहे जो 2017 से लंबित है।
FIFA Under 17 महिला विश्व कप की मेजबानी भी छिन सकती है भारत से
उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद कुछ तबकों में बातें चलने लगी कि इससे भारत पर फीफा का प्रतिबंध लग सकता है और भारत से अक्टूबर में अंडर-17 महिला विश्व कप की मेजबानी के अधिकार छीने जा सकते हैं। फीफा और एएफसी (एशियाई फुटबॉल परिसंघ) की संयुक्त टीम मौजूदा परिस्थिति को समझने के लिये भारत का दौरा करेगी।
छेत्री जब भी मैदान पर उतरते हैं, उनके संन्यास को लेकर अटकलें चलने लगती हैं और भारतीय कप्तान ने मुस्कुराकर इसका जवाब दिया, अभी नहीं पता।
उन्होंने कहा, पिछले एशिया कप (2019) से पहले भी यही सवाल पूछा गया था कि आगे क्या और मैंने यही चीज कही थी। पांच साल बीत गये। अभी भी यही चीज है। मैं तब 32 साल का था और अब 37-38 का हूं। मैं नहीं जानता, शायद।
छेत्री ने कहा, इस समय मैं खेल का लुत्फ उठा रहा हूं। जिस दिन मैं ऐसा नहीं करूंगा, उस दिन यह (संन्यास) होगा। मैं आपको नंबर नहीं बता सकता। (भाषा)