नई दिल्ली। पिछले 2 वर्ष से डेविस कप में खराब प्रदर्शन की शर्मिंदगी और आपसी मतभेदों के कारण विश्व ग्रुप से बाहर रही मजबूत स्पेनिश टीम ने राफेल नडाल के नेतृत्व में फिर से 'एलीट ग्रुप' में वापसी कर ली है।
भारत के खिलाफ 3-0 की अपराजेय बढ़त के बाद वापस से विश्व ग्रुप में पहुंच गए स्पेन के स्टार खिलाड़ी और विश्व रैंकिंग में चौथे नंबर के राफेल नडाल ने भी कहा है कि उनकी राष्ट्रीय टीम अब वापस से उस जगह पहुंच गई है, जहां की वह हकदार है।
रियो ओलंपिक की स्वर्ण पदक विजेता जोड़ी नडाल और मार्क लोपेज ने एक बार फिर अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए कमाल करते हुए भारतीय खिलाड़ियों लिएंडर पेस और साकेत मिनेनी को पुरुष युगल में हराकर स्पेन को भारत के खिलाफ डेविस कप के विश्व ग्रुप प्लेऑफ मुकाबले में 3-0 की अपराजेय बढ़त दिला दी है। इसी के साथ स्पेन 2 वर्ष के इंतजार के बाद वापस 16 टीमों के एलीट विश्व ग्रुप में पहुंच गया है।
14 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन ने कहा कि हमारे लिए यह जीत बहुत अहम है, क्योंकि 2 वर्ष विश्व ग्रुप से बाहर रहने के बाद हम वापसी कर रहे हैं। हमारे लिए उस जगह वापस पहुंचना बहुत मायने रखता है, जहां हमें होना चाहिए था और जहां के हम हकदार हैं। नडाल कलाई में चोट के कारण पहले दिन एकल मैच में नहीं खेले थे लेकिन उन्होंने युगल मैच से वापसी की।
वर्ष 2000 से 2011 तक स्पेनिश टीम ने 5 डेविस कप खिताब अपने नाम किए हैं लेकिन इतनी सफल टीम होने के बावजूद उसका प्रदर्शन पिछले 2 वर्षों में निराशाजनक रहा जबकि 2012 में उसे चेक गणराज्य से फाइनल में भी करीबी हार झेलनी पड़ी थी। (वार्ता)