'मैं फुटबॉल टीम का गोलकीपर हूं, पंजाब का पूर्व CM नहीं', अमरिंदर सिंह ने कहा मुझे टैग मत करो

गुरुवार, 30 सितम्बर 2021 (15:10 IST)
जबसे पंजाब में सियासी घमासान शुरु हुआ है तब से मीडिया पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह पर कड़ी निगाह रखे हुए है। कॉंग्रेस के वरिष्ठ नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह ने हाल ही में पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था और इसके बाद चरण जीत सिंह चन्नी ने मुख्यमंत्री की शपथ ली थी।

अमरिंदर सिंह की मुलाकात कल ही ग्रहमंत्री से हुई थी जो 45 मिनट तक चली। कैप्टन अमरिंदर सिंह के अगले कदम को  लेकर मीडिया काफी उत्सुक है लेकिन इस उत्सुकता में कुछ मीडिया हाउस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर गलत अमरिंदर सिंह को ट्वीट कर दिया।

Dear News Media, Journalists, I am Amrinder Singh, Goalkeeper of Indian Football Team and not the Former Chief Minister of the State Punjab  Please stop tagging me.

— Amrinder Singh (@Amrinder_1) September 30, 2021
जिसके जवाब में इस अमरिंदर सिंह ने खुद परेशान होकर ट्वीट लिखा कि प्यारी मीडिया और पत्रकारों, मेरा नाम अमरिंदर सिंह है लेकिन मैं भारतीय फुटबॉल टीम का गोलकीपर हूं। पंजाब का पूर्व मुख्यमंत्री नहीं। कृप्या मुझको अपने ट्वीट्स में टैग करना बंद करें।

उनके इस ट्वीट के बाद ट्विटर पर काफी मजेदार कमेंट देखने को मिले।

टीआरपी का खेल है बाबू भईया.. टीआरपी का खेल.. बच नहीं पाओगे आप.. इससे बेहतर है ख़ुद को Ex CM Punjab ही मान लो आप @Amrinder_1 सर

— Jay Shukla  (@JayShukla08) September 30, 2021

Indian Media right now** pic.twitter.com/PJj1mMkJmr

— Nehr_who? (@Nher_who) September 30, 2021

Rahul Gandhi also tagged Navjot Singh Sidhu, former Indian and former cricket player, thinking him a politician and look where that got us.

— Eminent Intellectual (@total_woke_) September 30, 2021

दोनों अलग अलग हो क्या??? pic.twitter.com/yNkeSRdsIu

— Viyogi (@Viyogi7) September 30, 2021

Thankfully you are not captain of the team.

Or else you'd literally be Captain Amrinder Singh

— शिव-am (@Shivamda) September 30, 2021

Join BJP and help the Congress score a self goal

Consider it as your service to the nation

— Devi Prasad Rao  (@DeviPrasadRao8) September 30, 2021

इस पर पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री का भी ट्वीट आया और उन्होंने गोलकीपर अमरिंदर सिंह से सहानुभूति दिखाते हुए आगे के मैचों के लिए शुभकामनाएं दी।

I empathise with you, my young friend. Good luck for your games ahead. https://t.co/MRy4aodJMx

— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) September 30, 2021
फुटबॉल टीम भी अभी इस कारण सुर्खियों में है क्योंकि भारतीय टीम को मालदीव में होने वाले सैफ टूर्नामेंट में 4 देशों से दो दो हाथ करने है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी