पराग्वे के गृह मंत्री यूक्लिड्स एसवेडो ने बताया कि 39 वर्षीय रोनाल्डिन्हो और राबर्टो को पुलिस ने याच रिसोर्ट एंड गोल्फ क्लब में प्रेसिडेंशियल सुइट में छापा मारकर गिरफ्तार किया। उन्होंने कहा, रोनाल्डिन्हो के पास से फर्जी पासपोर्ट बरामद किया गया है और यह अपराध है जिसके चलते उन्हें गिरफ्तार किया गया है।