फ्रेंच ओपन के विजेता को मिलेगा अब इतना इनाम

Webdunia
बुधवार, 21 मार्च 2018 (15:05 IST)
पेरिस। फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट की पुरस्कार राशि में इस साल लगभग 8 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जाएगी। इस साल फ्रेंच ओपन में पुरुष और महिला एकल के विजेता में से प्रत्येक को 22 लाख यूरो (27 लाख डॉलर) की धनराशि मिलेगी।

इस तरह से इसमें 1 लाख यूरो की बढ़ोतरी की जाएगी। रोलां गैरां के निदेशक गाई फोर्गेट ने कहा कि कुल पुरस्कार राशि में 39.197 मिलियन यूरो (लगभग 4 करोड़ 80 लाख डॉलर) की बढ़ोतरी की जाएगी। यह पिछले साल की तुलना में 30 लाख यूरो अधिक है। इस साल यह टूर्नामेंट 27 मई से 10 जून के बीच खेला जाएगा। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख