लातिन अमेरिकी और कैरेबियाई देशों के राजनयिकों ने खेला फुटबॉल मैच

सोमवार, 3 दिसंबर 2018 (20:10 IST)
नई दिल्ली। 'अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस' के अवसर पर विशेष ओलंपिक भारत ने सोमवार को यहां एक स्कूल में लातिन अमेरिकी और कैरेबियाई देशों के राजनयिकों के साथ मैत्री फुटबॉल मैच खेला।
 
 
35 मिनट के इस 'सेवन ए साइड फुटबॉल मैच' में 'विशेष ओलंपिक भारत' ने 2 संयुक्त टीमें उतारीं जिनमें लातिन अमेरिकी और कैरेबियाई देशों के राजनयिकों ने अपने फुटबॉल कौशल का प्रदर्शन किया।
 
'स्पेशल ओलंपिक भारत' के संस्थापक ट्रस्टी एयर मार्शल डेंजिल किलोर ने इस अवसर पर कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि इन राजनयिकों ने हमारे एथलीटों के साथ खेलने का जज्बा दिखाया। इस दिवस पर ऐसे आयोजन से यह संदेश जाता है कि ये दिव्यांग किसी से कम नहीं हैं और अपनी क्षमता का प्रदर्शन कर सकते हैं।
 
इक्वाडोर के राजदूत हेक्टर कुएवा जैकोम ने इस अवसर पर कहा कि मैं लातिन अमेरिकी देशों के अपने सहयोगियों का शुक्रगुजार हूं, जो उन्होंने इस फुटबॉल मैच में उतरकर इन खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। मेरे पिता ने पिछले 40 वर्षों तक स्पेशल ओलंपिक के लिए काम किया है और अब हम 'स्पेशल ओलंपिक भारत' को अपना समर्थन दे रहे हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी