नई दिल्ली। इंडियन एरोज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शिलांग लाजोंग को मंगलवार को यहां डॉ. अंबेडकर स्टेडियम में खेले गए हीरो आई लीग फुटबॉल मुकाबले में 3-0 से हरा दिया। इंडियन एरोज ने पहले हाफ में एक गोल किया और दूसरे हाफ में अंतिम पांच मिनटों में दो गोल दागे।