पांडे ने कहा, 'खेल संस्थाओं के लोग इतना नीचे गिर गये हैं कि वे उभरती हुई महिला खिलाडियों के साथ अनैतिक कृत्य कर रहे हैं। मुझे आपके साथ वह सब साझा करने में भी शर्म आती है जो वे करते हैं। मेरे पास सारे सबूत हैं और मैं उनके खिलाफ धारा 376 के तहत मुकदमा दर्ज कराने जा रहा हूं।'
इस मामले में संपर्क किए जाने पर हालांकि, मंत्री से बात नहीं हो पाई लेकिन इस संबंध में जब मुख्यमंत्री त्रिवेंद सिंह रावत से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह इस बारे में मंत्री से बात करेंगे और अगर कुछ गड़बड़ पाया गया तो दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।