इंडियन सुपर लीग चैंपियन एटीके को बेंगलुरु से मिलेगी कड़ी चुनौती

मंगलवार, 30 अक्टूबर 2018 (20:11 IST)
कोलकाता। हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के पांचवे सीजन में अपनी लय में आती नजर आ रही दो बार की चैम्पियन एटीके को अब बुधवार को बेंगलुरु एफसी की कड़ी चुनौती का सामना करना है।
 
 
ऐसे में कोच स्टीव कोपेल का लक्ष्य सॉल्ट लेक स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले में मीकू तथा सुनील छेत्री जैसे खतरनाक फारवर्ड खिलाड़ियों से सजी बेंगलुरू टीम के खिलाफ क्लीनशीट बनाए रखना होगा। कोपेल की देखरेख में एटीके पांचवें सीजन के शुरुआती मुकाबले में ही केरल ब्लास्टर्स और फिर नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी से हार गई। 
 
इसके बाद इस टीम ने दिल्ली के खिलाफ जीत हासिल की। जमशेदपुर को बराबरी पर रोका और फिर मौजूदा चैम्पियन चेन्नइयन एफसी को अपने घर में हराया। कोपेल ने कहा, 'ऐसा लगता है कि आईएसएल में घर में जीतना काफी कठिन हो गया है लेकिन हमने घर मे खेले गए अंतिम मुकाबले में जीत हासिल की है और अब हम अगले मैच में भी पूरे तीन अंक हासिल करने के लिए जरूरी माहौल बनाने का प्रयास कर रहे हैं।'
 
एटीके को इस बात की खुशी है कि उसके स्टार कालू उचे ने चेन्नइयन के खिलाफ गोल किया और अब वह लय में आते दिख रहे हैं। कोपेल को सबसे अधिक सुकून इस बात को लेकर होगा कि उनकी टीम ने अपने घर में गोल का सूखा खत्म किया। इससे पहले केरल और नार्थईस्ट के खिलाफ यह टीम एक भी गोल नहीं कर पाई थी।
 
चेन्नइयन के खिलाफ जॉन जॉनसन ने भी सराहनीय प्रदर्शन किया था। वह बेंगलुरु के पूर्व डिफेंडर हैं और अब वह अपने पूर्व साथियों से दो-दो हाथ करने के लिए तैयार हैं। जॉनसन को अपनी टीम की रक्षापंक्ति की अगुवाई करनी है और बेंगलुरू की आक्रमणपंक्ति को आगे आने से रोकना होगा, जिससे उनकी टीम क्लीनशीट बनाए रख सके।
    
बेंगलुरु ने इस सीजन में अब तक कुल 6 गोल किए हैं और इनमें से पांच गोल मीकू और छेत्री का योगदान रहा है। कुआडार्ट ने कहा, 'बीते सीजन में इन दोनों ने काफी गोल किए थे और इस साल भी वे अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए टीम के लिए अधिकतम योगदान देना चाहते हैं। ये पेशेवर हैं और इनके अंदर अच्छा करने की भूख है।'
 
बेंगलुरु की टीम अच्छी है और बीते सीजन में उसने घर से बाहर नौ मैचों में से सात मैच जीते थे। कुआडार्ट को उम्मीद है कि बेंगलुरु की टीम एटीके के खिलाफ अपना शानदार प्रदर्शन बरकरार रखेगी क्योंकि बीते सीजन में इस टीम ने एटीके के खिलाफ दोनो मैच जीते थे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी