आईलीग के शानदार 5 मैचों में रिकॉर्ड दर्शक संख्या

मंगलवार, 30 अक्टूबर 2018 (19:59 IST)
नई दिल्ली। हीरो आईलीग 2018-2019 के सत्र का पहला राउंड रविवार को समाप्त हो गया और इस दौरान पांच शानदार मैच देखने को मिले और दर्शकों की रिकॉर्ड संख्या बनी।
 
           
मिनर्वा पंजाब और चर्चिल ब्रदर्स ने गोल रहित ड्रॉ खेला जबकि चार अन्य मैचों में 12 गोल देखने को मिले। चेन्नई सिटी एफसी के पेड्रो मांजी ने इंडियन एरोज़ के खिलाफ पहले मुकाबले में शानदार हैट्रिक बनाई। ईस्ट बंगाल के मैक्सिको के खिलाड़ी एनरिक एस्क्वेदा और शिलांग लाजोंग के 19 वर्षीय नाओरेम महेश सिंह ने दो-दो गोल किए।
          
इन मैचों के साथ साथ इन मुकाबलों ने दर्शकों की रिकॉर्ड संख्या ने आईलीग को लेकर उत्साह दर्शा दिया। कोयंबटूर के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम इम्फाल के खुमान लम्पक मेन स्टेडियम, कोझिकोड में ईएमएस स्टेडियम, चंडीगढ़ में ताऊ देवीलाल स्टेडियम और शिलांग में जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में रिकार्ड संख्या में दर्शक फुटबाल मैच देखने पहुंचे।
          
तमिलनाडु में मेजबान चेन्नई और इंडियन एरोज़ के मुकाबले को 8262 दर्शकों ने देखा। नेरोका एफसी और ईस्ट बंगाल के मुकाबले को देखने 26412 दर्शक पहुंचे। गोकुलम केरल एफसी और मोहन बागान के मुकाबले को 28437 दर्शकों ने देखा। गत चैंपियन मिनर्वा पंजाब और चर्चिल ब्रदर्स के मुकाबले में 8591 दर्शक पहुंचे। 
 
शिलांग लाजोंग और आईजोल एफसी के मुकाबले में 14697 दर्शकों ने अपनी उपस्थिति दर्शाई। आईलीग के सीईओ सुनंदो धर ने इस शुरुआत पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, 'यह देखकर अच्छा लग रहा है कि आईलीग के इस सत्र की इतनी बेहतरीन शुरुआत हुई है। हम सभी क्लबों को बधाई देते हैं कि उन्होंने टूर्नामेंट और अपने मैचों के लिए अच्छी मार्केटिंग की है। उम्मीद है कि यह सिलसिला आगे के मैचों में भी बना रहेगा।'

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी