पांडेय ने बताया कि एशिया में हैंडबॉल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एशियन हैंडबॉल फेडरेशन इस बार जूनियर अंडर-18 आयु वर्ग की स्पर्धा भी करा रहा है। इस टीम के कप्तान दिनेश बनाए गए हैं। टूर्नामेंट बैंकॉक (थाईलैंड) में इसी 5 से 9 नवंबर तक आयोजित होगी। भारत की अंडर-20 टीम इस चैंपियनशिप के गत वर्ष सुफानकुट्टी (थाईलैंड) में हुए संस्करण में विजेता रही थी।