पाकिस्तान को 2-1 से हराकर भारत चौथी बार जीता जूनियर एशिया कप हॉकी टूर्नामेंंट

शुक्रवार, 2 जून 2023 (12:41 IST)
INDvsPAK भारत ने एशियाई हॉकी में एक बार फिर अपना वर्चस्व कायम करते हुए गुरुवार को लगातार दूसरी बार पुरुष Junior Asia Cup जूनियर एशिया कप 2023 जीत लिया।भारत ने यहां खेले गये फाइनल में चिर-प्रतिद्वंदी Pakistan पाकिस्तान को 2-1 से हराकर खिताब हासिल किया। अंगद बीर सिंह ने 13वें मिनट में गोल करके भारत का खाता खोला, जबकि अरिजीत सिंह हुंदल ने 20वें मिनट में भारत की बढ़त दोगुनी की। अली बशारत ने 38वें मिनट में गोल करके पाकिस्तान को वापस लाने का प्रयास किया, लेकिन इसके बाद पाकिस्तानी टीम एक बार भी गेंद को नेट में नहीं पहुंचा सकी।

भारत ने कुल चौथी बार और लगातार दूसरी बार जूनियर हॉकी पुरुष एशिया कप जीता है। इससे पहले 2015 में भी भारत ने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर एशिया का ताज अपने सिर सजाया था।

पाकिस्तान को एक बार फिर परास्त करने उतरे भारतीय युवाओं ने मुकाबले की ज़ोरदार शुरुआत की, हालांकि स्कोरशीट पर खाता खोलने के लिये उसे कुछ देर इंतजार करना पड़ा। भारतीय टीम पहले और छठे मिनट में मिली पेनल्टी कॉर्नर पर गोल नहीं कर सके। दोनों ही मौकों पर पाकिस्तानी गोलकीपर ने शानदार रक्षण किया।

Moments to be cherished forever #HockeyIndia #IndiaKaGame #AsiaCup2023 #GoldToIndianColts #GloryToIndianColts pic.twitter.com/MVIdadIx3m

— Hockey India (@TheHockeyIndia) June 2, 2023
मैच के 12वें मिनट में चिरमाको का एक शॉट गोलपोस्ट के ऊपर से निकल गया, लेकिन कुछ देर बाद अंगद ने हुंदल के शॉट को दिशा दिखाते हुए गोल में पहुंचाकर पहला क्वार्टर समाप्त होने से पहले भारत को बढ़त दिला दी।

पहले क्वार्टर में पिछड़ने के बाद पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई की नीति अपनाई, हालांकि भारत के मुस्तैद रक्षण ने उसे सफलता हासिल नहीं करने दी। इसके बजाय दूसरे क्वार्टर के पांचवें मिनट में हुंदल ने पाकिस्तानी सर्किल को भेदकर भारत का दूसरा गोल कर दिया। हाफ टाइम से पहले दोनों टीमों को एक-एक पेनल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन कोई भी स्कोरबोर्ड में बदलाव नहीं ला सका।

तीसरे क्वार्टर में बढ़ते हुए पाकिस्तान को गोल की सख्त जरूरत थी जो उसे अली बशारत ने दिलाया। भारतीय सर्किल में खड़े बशारत ने शाहिद अब्दुल के पास को गोलपोस्ट में धकेलकर स्कोर 1-2 कर दिया। पाकिस्तानी डिफेंडर मोहम्मद ने तीसरा क्वार्टर समाप्त होने से पहले तीन भारतीय खिलाड़ियों के विरुद्ध शानदार रक्षण करते हुए भारत को मुकाबले में अत्यधिक आगे नहीं निकलने दिया।

पाकिस्तान ने अंतिम क्वार्टर में बराबरी के गोल की पुरज़ोर तलाश की, हालांकि भारतीय डिफेंस उसके लिये अभेद्य साबित हुआ। पाकिस्तानी युवा 50वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदल सकते थे लेकिन शशिकुमार ने बेहतरीन प्रयास करते हुए उन्हें इसकी अनुमति नहीं दी। मैच के 54वें मिनट में भी पाकिस्तान को पेनल्टी कॉर्नर मिला और शशिकुमार एक बार फिर अभेद्य दीवार बनकर खड़े हो गये।अंततः, 60वें मिनट में मिले पेनल्टी कॉर्नर पर गोल न करने के बावजूद भारत ने यह मुकाबला 2-1 से जीत लिया।

Cogratulations ! #TeamIndia for a fantastic victory against Pakistan (2-1), in the Junior Men's Hockey  #AsiaCup2023 !

A proud moment for Indian hockey indeed! pic.twitter.com/3Y6sLupDou

— Office of Mr. Anurag Thakur (@Anurag_Office) June 2, 2023
जूनियर एशिया कप विजेता टीम को नकद पुरस्कार देगी हॉकी इंडिया

हॉकी इंडिया ने ओमान के सालालाह में जूनियर एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान को 2 . 1 से हराने वाली भारतीय पुरूष हॉकी टीम और सहयोगी स्टाफ के प्रत्येक सदस्य को क्रमश: दो और एक लाख रूपये नकद पुरस्कार देगी।हॉकी इंडिया के कार्यकारी बोर्ड ने फाइनल मैच खत्म होने के तुरंत बाद इसकी घोषणा की।

हॉकी इंडिया द्वारा जारी विज्ञप्ति में अध्यक्ष दिलीप टिर्की ने कहा ,‘‘ भारतीय जूनियर पुरूष हॉकी टीम ने जूनियर एशिया कप में अपराजेय रहकर हम सभी को गौरवान्वित किया है। टीम ने पिछले कुछ महीने में शानदार प्रदर्शन किया , खासकर जोहोर कप में ऐतिहासिक जीत के बाद।’

उन्होंने कहा ,‘‘ हॉकी इंडिया ने इस शानदार प्रदर्शन के सम्मान में खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को पुरस्कार देने का फैसला किया है। मैं टीम को इस उपलब्धि के लिये बधाई देता हूं।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ शरीर साथ देता है तो मैं खेलूंगा। चेन्नई के प्रशंसकों ने जिस तरह से मुझे प्यार दिया, यह उनके लिये मेरा तोहफा होगा कि मैं एक सत्र और खेलूं । उन्होंने जो प्यार और जज्बात दिखाये हैं, मुझे भी उनके लिये कुछ करना चाहिये।’’

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी