भारत ने हॉंगकॉंग को 4-0 से हराकर किया AFC एशियाई कप में प्रवेश

मंगलवार, 14 जून 2022 (23:06 IST)
भारत ने कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में हॉंगकॉंग को हराकर एएफसी एशियाई क्वालिफायर में प्रवेश किया है। हालांकि इस मैच से पहले ही भारत ने क्वालिफायर के लिए क्वालिफाय कर लिया था लेकिन इस मैच में भारत ने एक बड़ी जीत अर्जित की।

फलस्तीन ने ग्रुप में शीर्ष पर रहने के कारण 24 टीम के फाइनल्स के लिये सीधे क्वालीफाई कर लिया जबकि चार अंकों के साथ दूसरे स्थान पर काबिज होने के बावजूद फिलीपीन्स बाहर हो गया।

छह क्वालीफाईंग ग्रुप में से केवल शीर्ष पर रहने वाली टीम ही सीधे क्वालीफाई करती हैं। इसके अलावा अपने ग्रुप में दूसरी सर्वश्रेष्ठ टीम को भी आगे बढ़ने का मौका मिलता है।

इस मैच से पहले भारत के ग्रुप डी में छह अंक थे और वह गोल अंतर में हांगकांग से पीछे दूसरे स्थान पर था। उसने अपने आखिरी ग्रुप मैच से पहले ही क्वालीफाई कर लिया।लेकिन इस बड़ी जीत से भारत शीर्ष पर पहुंच गया।
Koo App
FULL-TIME! #BlueTigers  seals another win by defeating Hong Kong  by 4-0 and the GROUP D table with  points! IND - HKG #INDHKG #ACQ2023 #BlueTigers #IndianFootball #ENGvsNZ #INDvsSAT20 #INDvSA #INDvsSA - Virat Kohli Fan Club (@viratkohli.FC) 14 June 2022
यह पहला अवसर है जबकि भारत ने लगातार दूसरी बाद एशियाई कप के लिए क्वालीफाई किया है। वह 2019 में ग्रुप लीग से बाहर हो गया है।

भारत ने कुल मिलाकर पांचवीं बार - 1964, 1984, 2011, 2019 और अब 2023 में इस महाद्वीपीय प्रतियोगिता के लिये क्वालीफाई किया।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी