गोल्ड कोस्ट। भारतीय टीम ने अपने विजय अभियान को आगे बढ़ाते हुए रविवार को सेमीफाइनल में सिंगापुर को 3-1 से हराकर 21वें राष्ट्रमंडल खेलों की मिश्रित टीम बैडमिंटन स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश कर लिया। भारत का फाइनल में गत चैंपियन मलेशिया से सोमवार को मुकाबला होगा जिसने अन्य सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 3-0 से पराजित किया।
विश्व के दूसरे नंबर के पुरुष खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत और महिला एकल में साइना नेहवाल ने जीत में अहम भूमिका निभाई। ओलंपिक पदक विजेता स्टार खिलाड़ी साइना ने सिंगापुर की जिया मिन यिओ को 21-8, 21-15 से हराकर 38 मिनट में अपना मैच जीता। शीर्ष वरीय श्रीकांत ने पुरुष एकल मैच में कियान यिउ लोह को लगातार गेमों में 21-17, 21-14 से हराकर अपना एकल मैच जीता।
सेमीफाइनल मुकाबले की शुरुआत मिश्रित युगल मैच से हुई जिसमें अनुभवी अश्विनी पोनप्पा और सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी की जोड़ी ने योंग काई तेरी और जिया यिंग क्रिस्टल को 42 मिनट तक चले मैच में 22-20, 21-18 से हराकर भारत को 1-0 की बढ़त दिलाई।
श्रीकांत ने दूसरा एकल मैच जीतकर स्कोर 2-0 किया लेकिन पुरुष युगल मैच में सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और चिराग चन्द्रशेखर शेट्टी की पुरुष युगल जोड़ी को तीसरे मैच में हार का सामना करना पड़ गया। भारतीय पुरुष युगल जोड़ी ने हालांकि 3 गेमों तक संघर्ष किया लेकिन वे काई तेरी और डैनी बावा क्रिस्टाना से 21-17, 19-21, 12-21 से मैच हार गए।