गोल्ड कोस्ट हॉकी सेंटर में खेले गए इस मुकाबले में विश्व की 10वें नंबर की टीम भारत ने 1 गोल से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए जीत अपने नाम की। इंग्लैंड ने मैच के पहले ही मिनट में कप्तान अलेक्सांद्रा डेनसन के गोल से बढ़त बना ली लेकिन भारत ने वापसी करते हुए 6 मिनट के अंतराल में 2 गोल दागकर जीत अपनी झोली में डाल दी।
मुख्य कोच हरेंद्र सिंह ने टीम के प्रदर्शन पर संतोष जताते हुए कहा कि एक मजबूत टीम के खिलाफ यह मुश्किल मैच था लेकिन लड़कियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन इसलिए भी खास है, क्योंकि हमने उस टीम को हराया जिसने ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता था। इस जीत से टीम को आगे के लिए आत्मविश्वास मिलेगा। भारत ने वेल्स से अपना पहला मैच हारने के बाद लगातार 2 मैच जीत लिए हैं। (वार्ता)