पटेल ने कहा कि एआईएफएफ को उम्मीद है कि भारतीय टीम 2027 विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर सकती है। पटेल से सहमति जताते हुए खेल मंत्रालय ने एआईएफए से महिला टीम के 2027 विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने के लक्ष्य को लेकर रोडमैप तैयार करने को कहा। पटेल ने अंडर-17 महिला विश्व कप टीम के सदस्यों से वर्चुअल बातचीत में कहा कि महिला टीम की रैंकिंग पुरुष टीम से बेहतर है जबकि महिला फुटबॉल को उतनी तवज्जो भी नहीं मिल पाती।
भारतीय महिला टीम 159 देशों में 55वें और पुरुष टीम 210 देशों में 104वें स्थान पर है। रिजीजू ने कहा कि सीनियर और जूनियर दोनों स्तरों पर महिला टीम की रैंकिंग पुरुष टीम से बेहतर है। हम विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने की काबिलियत रखते हैं। मुझे उम्मीद है कि भारतीय महिला टीम फीफा विश्व कप के लिए क्वालीफाई करेगी। पुरुष टीम को भी क्वालीफाई करना चाहिए। (भाषा)