इंदौर के संजय मिश्रा, गगन चंद्रावत, आय.जी. पुरोहित, दिलीप कपूर, मनोज सोनगरा तथा रोमेश झंवर के साथ ही उज्जैन के सतीश मेहता तथा ग्वालियर के सौमित्र सिंह ने अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस निर्णायक होने का गौरव अर्जित किया है।
कार्यक्रम में मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन के अध्यक्ष नरेन्द्र कौशिक, सचिव शरद गोयल, तथा इंदौर जिला टेबल टेनिस संगठन के सचिव नीलेश वेद के साथ ही बड़ी संख्या में खिलाड़ी और पदाधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन अंतरराष्ट्रीय निर्णायक नीलेश परदेसी ने किया।