डब्ल्यूडब्ल्यूई में जिंदर महल को एजे स्टाइल्स से मिली मात

बुधवार, 8 नवंबर 2017 (13:15 IST)
एजे स्टाइल्स डब्लूडब्लूई चैंपियन के सर्वाइवर सीरीज में अपनी जगह बना ली। 7 नवंबर को ने एजे स्टाइल्स ने डब्लूडब्लूई चैम्पियनशिप पर कब्जा करने के लिए जिंदर महल को हराया था। मैच जो की करीब 20 मिनट्स तक चला, महल ने शुरू में काफी पकड़ बना कर राखी यहां तक की उन्होंने स्टाइल्स को अनाउंस टेबल पर उठा फेका लेकिन फिर भी अपने A 450 स्प्लैश से स्टाइल्स ने महल को हरा ही डाला। 
 
कौन हैं जिंदर महल? : युवराजसिंह ढेसी (जन्म 19 जुलाई, 1986) एक इंडो-कैनेडियन पेशेवर पहलवान हैं, जो अपना रिंग नाम जिंदर महल के तहत स्मैकडाउन ब्रांड पर परफॉर्म करते हैं। वे द ग्रेट खली के बहनोई हैं और थोड़े समय उनके साथ मिलकर मैच खेलने के बाद महल ने खुद अकेले मैच खेले।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी