जीतू राय और हिना सिद्धू ने जीते कांस्य पदक

सोमवार, 11 दिसंबर 2017 (11:11 IST)
नई दिल्ली। पिस्टल निशानेबाजों जीतू राय और हिना सिद्धू ने जापान के वाको शहर में चल रही 10वीं एशियाई एयरगन चैंपियनशिप में अपनी-अपनी स्पर्धाओं में कांस्य पदक जीत लिए। जीतू ने पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। जीतू के इस प्रदर्शन की बदौलत जीतू, शहजार रिजवी और ओमकार सिंह की भारतीय टीम ने टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीत लिया।
 
हिना ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। हिना, श्रीनिवेता परमानाथम और हरवीन श्राव ने टीम स्पर्धा का रजत जीता। अनमोल जैन ने जूनियर पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता जबकि अनमोल, गौरव राणा और अभिषेक आर्य ने टीम रजत जीता। भारत के टूर्नामेंट में 4 स्वर्ण, 6 रजत और 7 कांस्य पदक हो गए हैं। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी