लैब की गलती से 20 फुटबॉलरों को हुआ कोरोनावायरस

मंगलवार, 7 जुलाई 2020 (17:37 IST)
सोफिया। लैब की गलती से बुल्गारिया के दो शीर्ष फुटबॉल क्लबों के 20 से ज्यादा खिलाड़ियों और अधिकारियों को क्वारंटीन में जाने के लिए मजबूर होना पड़ा है। टीमों ने सोमवार को बताया कि त्सारस्को सेलो का डिफेंडर मार्टिन कावदानस्की कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद चेर्नो मोरे वर्ना के खिलाफ गुरुवार को लीग मैच में खेला। 
 
जिस लैब ने खिलाड़ियों का टेस्ट किया था, उसने बुल्गारियन फुटबॉल यूनियन को बताया था कि मैच से पूर्व किए गए सभी टेस्ट नेगेटिव हैं। इस रिपोर्ट के बाद कावदानस्की को स्टार्टिंग लाइनअप में रखा गया था लेकिन लैब ने शुक्रवार को स्वीकार किया कि उससे एक गलती हो गई है और कावदानस्की का टेस्ट पॉजिटिव है। 
 
त्सारस्को सेलो ने भी एक बयान में कहा कि तीन और खिलाड़ी भी नए टेस्ट के बाद पॉजिटिव आए हैं। स्थानीय मीडिया का कहना है कि त्सारस्को सेलो के मालिक का टेस्ट भी पॉजिटिव आया है। चेर्नो मोरे का कहना है कि क्लब भी 16 पॉजिटिव टेस्ट से प्रभावित हुआ है। सभी खिलाड़ियों को क्वारंटीन में रखा गया है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी