न्यूजीलैंड ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में ओलंपिक चैम्पियन लिन डैन से हारे प्रणीत

गुरुवार, 2 मई 2019 (18:30 IST)
ऑकलैंड। न्यूजीलैंड ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में भारत के गैर वरीय बी. साईं प्रणीत को 7वीं वरीय चीन के लिन डैन के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी। पुरुष एकल में प्रणीत ओलंपिक चैंपियन डैन से 12-21, 12-21 से लगातार गेमों में 37 मिनट में पराजित होकर बाहर हो गए।
 
डैन ने करियर के दूसरे मुकाबले में प्रणीत को हराकर उनके खिलाफ अपना रिकॉर्ड 2-0 कर लिया है। दोनों के बीच आखिरी मुकाबला 2017 में हुआ था। 
 
भारत के मनु अत्री और बी. सुमीत रेड्डी की जोड़ी पुरुष युगल के दूसरे दौर में 7वीं सीड मलेशिया के गोह वी शेम और तान वी कियोंग की जोड़ी के हाथों लगातार गेमों में 21-17, 21-19 से शिकस्त झेलनी पड़ी है।

भारतीय जोड़ी ने 36 मिनट में विपक्षी जोड़ी से अपना संघर्ष गंवा दिया। भारतीय जोड़ी की हार के बाद उनका मलेशियाई जोड़ी के खिलाफ 2-2 का करियर रिकॉर्ड हो गया है। 
 
भारतीय शटलरों का न्यूजीलैंड ओपन में अब तक निराशाजनक प्रदर्शन रहा है और महिला एकल में ओलंपिक पदक विजेता साइना नेहवाल और अनूरा प्रभुदेसाई दोनों ही हारकर पहले ही दौर में बाहर हो चुकी हैं, जिससे महिला एकल में भारतीय चुनौती एक ही दिन में समाप्त हो गई। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी