चंडीगढ़:हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने टोक्यो पैरालम्पिक खेलों में शनिवार को स्वर्ण जीतने वाले निशानेबाज मनीष नरवाल को छह करोड़ और रजत जीतने वाले सिंह राज अडाना को चार करोड़ रुपये का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की।
खट्टर ने नगद पुरस्कारों के अतिरिक्त दोनों पदक विजेताओं को सरकारी नौकरी देने का भी वादा किया। नरवाल और अडाना दोनों हरियाणा के फरीदाबाद के रहने वाले हैं। खट्टर ने कहा कि दोनों ने न केवल जिले और राज्य का बल्कि पूरे देश का नाम रौशन किया है
राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और खेल जगत ने नरवाल और अडाना की तारीफ की
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खेल जगत ने तोक्यो पैरालम्पिक में निशानेबाजी मिश्रित 50 मीटर पिस्टल एसएच1 स्पर्धा में स्वर्ण और रजत पदक जीतने वाले मनीष नरवाल और सिंहराज सिंह अडाना की तारीफ करते हुए कहा कि भारतीय खेलों के लिये यह खास पल है।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने दोनों को बधाई देते हुए कहा , मनीष की स्वर्णिम सफलता से देश में उमंग है और सिंहराज ने एक और पदक जीतकर भारत को फिर गौरवान्वित किया । भारत को दोनों खिलाड़ियों की सफलता पर गर्व है । मैं दोनों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं ।
खेलमंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा , भारत के लिये पदकों की बौछार । अभी तक 15 पदक हो चुके हैं । शानदार सिंहराज ने रजत जीतकर इतिहास रच दिया ।
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा , भारत के लिये अद्भुत पल । एक बार फिर एक स्पर्धा में दो पदक । मनीष नरवाल और सिंहराज अडाना को बधाई ।