रूस के उलान उदे में 3 से 13 अक्टूबर के बीच होने वाली विश्व चैंपियनशिप से पहले मेरीकॉम ने कहा, मैं हमेशा कहती हूं कि मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूंगी लेकिन पदक की गारंटी नहीं दे सकती। मैं खुद से ही यही कहती हूं लेकिन दबाव हमेशा बना रहता है और इससे उबरने को लेकर दबाव बना रहता है। इससे आप नर्वस हो सकते हो।
उन्होंने कहा, मैंने दोनों भार वर्गों (48 और 51 किग्रा) में अच्छे परिणाम हासिल किए लेकिन दमखम हमेशा चुनौती रहती है। आगामी विश्व चैंपियनशिप के लिए भी मेरा इसी पर ध्यान है और मैं इसके लिए तैयार हूं। यह मेरे लिए नया भार वर्ग नहीं है लेकिन मैं फिर से दोहराना चाहूंगी कि परिणाम की भविष्यवाणी नहीं की जा सकती है। मेरीकॉम ने कहा, मैं केवल अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहती हूं और अगर मैं इसमें सफल रही तो स्वर्ण पदक जीतना मुश्किल नहीं है।