मेरीकॉम मैरे लिए प्रेरणादायक है, मैं उनका सबसे बड़ा प्रशंसक हुं : सुनील छेत्री

शुक्रवार, 12 जुलाई 2019 (16:26 IST)
अहमदाबाद। भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने गुरुवार को कहा कि वह महान मुक्केबाज एम सी मेरीकॉम की अविश्वसनीय कहानी से प्रेरणा लेते हैं और छह बार की विश्व कप चैम्पियन के सबसे बड़े प्रशंसक हैं।

पिछले कुछ साल से शानदार फॉर्म में चल रहे 34 बरस के छेत्री को हाल ही में अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने वर्ष का सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर चुना। इससे पहले भी वह 2007, 2011, 2013, 2014 और 2017 में यह पुरस्कार जीत चुके हैं। 
 
छेत्री ने कहा, ‘मैं अपने आसपास हर जगह से प्रेरणा लेता हूं। एम सी मेरीकॉम उनमें से एक है। उनकी कहानी असाधारण है।’

उन्होंने कहा, ‘वह छह बार की विश्व चैम्पियन है और 3 बच्चों की मॉ होने के बाद भी उन्होंने विश्व चैम्पियनशिप जीती। यदि वह भारत को प्रेरित नहीं करेगी तो कौन करेगा। मैं उनका सबसे बड़ा प्रशंसक हूं।’

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी