फार्मूला वन के बादशाह शूमाकर के 50वें जन्मदिन पर प्रदर्शनी लगाएगा फेरारी
मंगलवार, 18 दिसंबर 2018 (00:25 IST)
मारनेलो (इटली)। फार्मूला वन के दिग्गज माइकल शूमाकर के तीन जनवरी को 50वें जन्मदिन पर फेरारी एक विशेष प्रदर्शनी का आयोजन करेगा।
कई बार के फार्मूला वन चैंपियन शूमाकर पांच साल पहले दुर्घटना में घायल हो गए थे। उनके सिर में चोटें आई थी, जिसके बाद उन्हें सार्वजनिक कार्यक्रमों में नहीं देखा गया।
फेरारी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि ‘माइकल 50’ नामक यह प्रदर्शनी फेरारी के मारनेलो स्थित संग्रहालय में लगायी जाएगी। फेरारी इसका आयोजन ‘कीप फाइटिंग फाउंडेशन’ की मदद से कर रहा है जिसे दो साल पहले शूमाकर के परिवार ने शुरू किया था।