लिंगदोह ने कहा, अगर हम मकाऊ के खिलाफ ड्रॉ भी खेल लेते हैं तो एशिया कप के लिए क्वालीफाई कर लेंगे लेकिन हमारी निगाह ड्रॉ नहीं बल्कि ऐतिहासिक जीत पर है। इससे एशिया कप टूर्नामेंट में हमारी जगह सुनिश्चित हो जाएगी। मकाऊ के खिलाफ 11 अक्तूबर को होने वाले मैच में जीत से भारत 2011 के बाद पहली बार एशिया कप में जगह बना लेगा। इसके बाद आखिरी दो मैच औपचारिक रह जाएंगे।
लिंगदोह ने हालांकि कहा कि भारतीय टीम मकाऊ को हल्के से नहीं ले रही है क्योंकि फुटबॉल में कुछ भी हो सकता है। टीम इस मैच में तीन अंक हासिल करने के उद्देश्य से उतरेगी। उन्होंने कहा, हमारे तीन मैचों में नौ अंक हैं और इसके बावजूद हम अति आत्मविश्वास में नहीं है। मकाऊ अच्छी टीम है। हमें उन पर जल्द से जल्द हावी होना होगा। (भाषा)