यहां हॉफ मैराथन की हरी झंडी दिखाकर शुरुआत करते हुए मिल्खा ने कहा कि मैं पाकिस्तान और भारत से यही कहूंगा कि ठीक ढंग से प्यार से रहें तो अच्छा रहेगा और जितना खेल हम खेले, उससे यह सीखा कि खेल दोस्ती बढ़ाते हैं। हमारी टीमें वहां जानी और उनकी टीमें यहां आनी चाहिए।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा करते हुए मिल्खा ने कहा कि मैं मोदीजी के बारे में यही कहता हूं कि अच्छा है कि वे दुनिया के हर देश के साथ दोस्ती रखना चाहते हैं। वे चाहते हैं कि भारत की गरीबी दूर हो। वे कोशिश कर रहे हैं कि हर गरीब को रोटी, घर एवं नौकरी मिले। पटना की पहली हॉफ मैराथन दौड़ में करीब 4,000 लोगों ने भाग लिया।
इस दौड़ में पटना प्रमंडल आयुक्त आनंद किशोर सहित कई अन्य प्रमुख हस्तियां भी शामिल हुईं। इस मैराथन में 4 और 10 किलोमीटर की 'रन फॉर फन' और 21.2 किलोमीटर की हॉफ मैराथन का आयोजन किया शामिल किया गया और इसकी टैगलाइन 'रन फॉर बिहार' थी। इस मैराथन का आयोजन मुंबई की ईएलएएमएआई एंटरप्राइजेज द्वारा प्रोटॉन स्पोर्ट्स के सहयोग से किया गया। (भाषा)