आईओए के अध्यक्ष ने कहा कि हम खिलाड़ियों को धन और सुविधाओं की कोई कमी नहीं होने देंगे। हमारा 2020 के टोकियो ओलंपिक में दोहरी संख्या में पदक जीतने का लक्ष्य है। इसके साथ ही हमने 2024 के ओलंपिक में 25 पदक और 2028 के ओलंपिक में 40 पदक जीतने का लक्ष्य रखा है। हम 2032 के ओलंपिक की मेजबानी की भी दावेदारी करने जा रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि भारत ने 2012 के लंदन ओलंपिक में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 6 पदक जीते थे जिसके बाद ये दावे किए गए थे कि भारत 2016 के रियो ओलंपिक में दहाई की संख्या में पदक जीतेगा लेकिन भारत को उसके 118 सदस्यीय दल ने सिर्फ 2 पदक दिलाए थे जिसमें बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु का रजत और महिला पहलवान साक्षी मालिक का कांस्य पदक शामिल था।