नीरज चोपड़ा हिंदी में ही क्यों देना चाहते हैं मीडिया के जवाब? किया खुलासा (वीडियो)

Webdunia
मंगलवार, 14 सितम्बर 2021 (10:48 IST)
खेल जगत में अगर कोई पिछले 1 महीने से युवा वर्ग का पसंदीदा खिलाड़ी है तो वह हैं नीरज चोपड़ा। नीरज चोपड़ा ओलंपिक में भारत के लिए एथलेटिक्स में मेडल का खाता गोल्ड से खोला। लेकिन उसके बाद जब उनके बारे में लोगों ने जाना तो वह काफी जमीन से जुड़े हुए लगे।

ऐसा दो बार हुआ जब नीरज चोपड़ा को अंग्रेजी में प्रश्न पूछा तो उन्होंने उसे हिंदी में पूछने की गुजारिश की। इन दोनों वाक्यों के वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हुए थे। पहला वाक्या साल 2018 में हुई एकाराम स्पोर्ट्स  लिटरेरी फेस्टीवल के दौरान हुई जब एक पत्रकार ने उनसे सवाल पूछा At time you get frustrated..
उनको बीच में ही रोककर नीरज चोपड़ा ने पत्रकार से पूछा कि हिंदी आती है आपको और कहा कि हिंदी में पूछ लो।

वीडियो में दिखाया गया कि वह पहले सवाल पूछने शुरु करते हैं नीरज चोपड़ा को। नीरज को उन्होंने Dashing Young Dude कह कर संबोधित किया। नीरज सम्मान के तौर पर खड़े हो गए लेकिन एंकर ने उन्हें बैठा दिया।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख