नोवाक जोकोविच करेंगे आत्मविश्वास के लिए कड़ी मेहनत

Webdunia
बुधवार, 2 मई 2018 (21:01 IST)
बेलग्रेड। खराब फॉर्म से जूझ रहे 12 बार के ग्रैंड स्लेम चैंपियन सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने कहा है कि लगातार ख़राब परिणामों के चलते उनका आत्मविश्वास डगमगा गया है और वह इसे हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे।


मध्य बेलग्रेड में अपने टेनिस कॉम्प्लेक्स में तेज गर्मी में एक युवा खिलाड़ी के साथ कड़ा अभ्यास करने के बाद 30 वर्षीय जोकोविच ने माना कि पिछले 18 महीने उनके लिए बेहद संघर्षपूर्ण रहे हैं। जोकोविच ने कहा, मैंने हमेशा खुद में विश्वास किया है और यही कारण है कि मैं अपने सपनों को पूरा कर पाया हूं लेकिन इस समय मेरा आत्मविश्वास गिर गया है।

जोकोविच ने माना कि इसे हासिल करने के लिए मुझे कड़ी मेहनत करनी होगी। कुछ अच्छे मैचों और एक अच्छे टूर्नामेंट से यह आत्मविश्वास वापस आ सकता है। पूर्व नंबर एक खिलाडी की फॉर्म में गिरावट जून 2016 में अपना पहला फ्रेंच ओपन खिताब जीतने और करियर ग्रैंड स्लेम पूरा करने के बाद आनी शुरू हुई थी।

उन्हें विंबलडन का क्वार्टर फाइनल कोहनी की चोट के कारण छोड़ना पड़ा जिसके बाद वह जनवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन तक कोर्ट से बाहर रहे थे। मेलबर्न में वह राउंड 16 में युवा कोरियाई खिलाडी से हार कर बाहर हो गए। उन्हें कोहनी की सर्जरी के कारण फिर कोर्ट से बाहर रहना पड़ा। उनकी चोट से उबरकर वापसी सुखद नहीं रही और बार्सिलोना, मोंटे कार्लो, मियामी तथा इंडियन वेल्स में उनकी जल्दी छुट्टी हो गई।

जोकोविच ने कहा, कोर्ट पर लौटना मेरा फैसला था क्योंकि मैं खेल को 'मिस' कर रहा था लेकिन मैं तैयार नहीं था और इसका मुझे नुकसान उठाना पड़ा। पिछले एक वर्ष में मैं जिन हालात से गुजरा हूं उसे देखते हुए मुझे अपनी उम्मीद्दों को कम करना होगा लेकिन इससे मेरी प्रेरणा और लक्ष्य नहीं बदलेंगे। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख