Dehradun News : खेल जगत में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। देहरादून में चल रहे 40 प्लसनेशनल एपीएफए गोल्ड फुटबॉल कप चैंपियनशिप (AFPA gold cup championship) के दौरान ओडिशा टीम के गोलकीपर तेंजिन टोकदें की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।
देहरादून क्लेमेंट टाउन के तिब्बती स्कूल के ग्राउंड में तिब्बती कम्युनिटी द्वारा नेशनल एपीएफए गोल्ड फुटबॉल कप चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।
— “Sudden And Unexpected” (@toobaffled) June 24, 2024
async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"> >
जहां पोटला इलेवन ओडिशा और गैंगचुपा एफसी दिल्ली के बीच क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेला गया, मैच के दौरान गोलकीपर की तबियत बिगड़ी, उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत की इसके बाद उन्हें प्राथमिक उपचार के तौर पर मैदान में ऑक्सीजन भी भी गई लेकिन उनके सीने में दर्द बढ़ता गया उसके बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
44 वर्षीय तेनजिंग टोकदें की शानदार गोलकीपिंग के बदौलत ओडिशा ने पिछले लगातार चार मुकाबले जीते थे और क्वार्टर फाइनल तक पहुंचाया था।