मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन के चुनाव में ओम सोनी अध्यक्ष और जयेश आचार्य महासचिव निर्वाचित

शुक्रवार, 28 अगस्त 2020 (22:17 IST)
इंदौर। मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन की वार्षिक साधारण सभा की बैठक में इंदौर के ओम सोनी अध्यक्ष और इंदौर के ही जयेश आचार्य महासचिव पद पर निर्वाचित किए गए। स्थानीय अभय प्रशाल में सम्पन्न बैठक की अध्यक्षता आजीवन अध्यक्ष पद्मश्री अभय छजलानी ने की।
 
कोरोना महामारी को दृष्टिगत रखते हुए प्रशासन के निर्देशों का सख्ती से पालन करते हुए इस बैठक में मध्यप्रदेश ओलंपिक संघ के सचिव दिग्विजय सिंह पर्यवेक्षक के रूप में तथा जिला खेल अधिकारी जोसेफ बक्सला भी मौजूद थे। 
 
वरिष्ठ अभिभाषक सुधीर बापट निर्वाचन अधिकारी थे। बैठक में जिला इकाइयों की गतिविधियों की समीक्षा की गई। सागर जिला इकाई को सर्वश्रेष्ठ इकाई का पुरस्कार देने के साथ ही भोपाल, इंदौर तथा अभय प्रशाल स्पोर्ट्‍स क्लब को भी पुरस्कृत किया गया।

बैठक में यह भी तय किया गया कि यदि निकट भविष्य में परिस्थितियां सामान्य रही तो इस वर्ष राज्य स्पर्धा इंदौर में आयोजित करने के साथ ही साथ 2 या 3 राज्य रैंकिंग स्पर्धाएं भी आयोजित की जाएंगी।
 
आगामी 4 वर्षों (2020 से 2024) के लिए सर्वा‍नुमति से चुनी गई कार्यकारिणी
आजीवन अध्यक्ष : पद्मश्री अभय छजलानी (इंदौर)
अध्यक्ष : ओम सोनी (इंदौर)
चेयरमैन : नरेंद्र कौशिक (इंदौर)
सलाहकार : आलोक खरे (इंदौर), डॉ. अतुल तिवारी (ग्वालियर)
वरिष्ठ उपाध्यक्ष : संतोष कौशिक (इंदौर), संतोष अग्रवाल (भोपाल)
उपाध्यक्ष : प्रमोद सोनी (इंदौर), भरत शर्मा (इंदौर), विश्वजीत घोष (जबलपुर), एसपी झा (उज्जैन),
महासचिव : जयेश आचार्य (इंदौर)
कोषाध्यक्ष : प्रमोद गंगराड़े 
संयुक्त सचिव : रिजवान अहमद (भोपाल), अमित कोटिया (इंदौर), सुयश चतुर्वेदी (ग्वालियर), गौरव पटेल (इंदौर)
कार्यकारिणी सदस्य : रिंकु आचार्य, निलेश वेद, नरेंद्र शर्मा, व्हाय एस चौहान, सुशील अरोरा, सौरभ शाह, प्रशांत महंत (सभी इंदौर) तथा सुनील शर्मा (खंडवा)।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी