दिल्ली में बड़ी स्क्रीन पर दिखाया जाएगा ओलंपिक

गुरुवार, 14 जुलाई 2016 (18:48 IST)
नई दिल्ली। ब्राजील के रियो में पांच से 21 अगस्त तक होने वाले 31वें ओलंपिक को राजधानी दिल्ली में मुख्य जगहों पर बड़ी स्क्रीन लगाकर दिखाया जाएगा।
        
केंद्रीय खेल मंत्री विजय गोयल ने गुरूवार को अपने निवास पर संवाददाताओं के समक्ष यह ऐलान किया। गोयल ने कहा हम चाहते हैं कि दिल्लीवासी रियो ओलंपिक का पूरा मजा लें। हम इसके लिए ओलंपिक के दौरान कुछ विशेष इंतजाम करने जा रहे हैं।
 
गोयल ने बताया कि कनाट प्लेस के सेंट्रल पार्क और चांदनी चौक सहित कई मुख्य इलाकों और मॉल में बड़ी बड़ी स्क्रीन लगाकर ओलंपिक का सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा ताकि लोग खेलों के महाकुंभ का आनंद ले सकें। 
         
बड़ी स्क्रीन की संख्या के बारे में पूछे जाने पर खेल मंत्री ने कहा अभी योजना पर काम चल रहा है। हम एनडीएमसी, एमसीडी और मैट्रो से स्क्रीन लगाने को लेकर बातचीत कर रहे हैं। मैं कुछ समय बाद बता पाऊंगा कि दिल्ली में कितनी जगह पर कितनी स्क्रीन लगेंगी। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें