दोहा। भारत के 17 बार के विश्व चैंपियन पंकज आडवाणी को आईबीएसएफ विश्व बिलियर्डस चैंपियनशिप के लंबे प्रारूप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के माइक रसेल के हाथों हारने के कारण कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। रसेल ने आडवाणी से पहले जरूरी 1250 अंक हासिल करके फाइनल में जगह बनाई। उन्होंने यह मैच 1251-620 से जीता।
आडवाणी ने मजबूत शुरुआत की, लेकिन रसेल ने महत्वपूर्ण मौकों पर अच्छा खेल दिखाया और 551 का ब्रेक्स हासिल किया जो टूर्नामेंट में अब तक का सर्वाधिक है। इसके बाद उन्होंने 447 को ब्रेक्स लेकर फाइनल में प्रवेश किया, जहां उनका मुकाबला म्यांमार के नेइ थवाइ ओउ और इंग्लैंड के राबर्ट हाल के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा।