चेन्नई की टीम ने शुरू में पिछड़ने के बाद अच्छी वापसी की। उसकी तरफ से पेड्रो ने 31वें, 49वें और 64वें मिनट में गोल करके हैट्रिक पूरी करने के साथ ही अपनी बढ़त को निर्णायक बढ़त दिलाई। रोमेरियो जेसुराज ने 76वें मिनट में टीम की तरफ से चौथा गोल किया। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ की टीम इंडियन एरोज की तरफ से एकमात्र गोल अमरजीत सिंह कियाम ने दूसरे मिनट में किया। एरोज हालांकि शुरुआती बढ़त का फायदा उठाने में नाकाम रही।