इंदौर। केंद्रीय खेल मंत्रालय की 'खेलो इंडिया' के तहत प्रदान की जाने वाली स्कॉलरशिप हेतु टेबल टेनिस के चयन ट्रायल्स के मुकाबले स्थानीय अभय प्रशाल में संपन्न हो गए। चयनित 50 खिलाड़ियों को प्रति वर्ष आगामी 8 वर्षों तक प्रति खिलाड़ी 5 लाख रुपए प्रदान किए जाएंगे। चुने गए खिलाड़ियों की घोषणा टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा शीघ्र ही कर दी जाएगी।
इनके साथ ही भारत में पदस्थ विदेशी प्रशिक्षक मेसिमो कांसटेनटिनी ने पूर्व राष्ट्रीय विजेता एवं अर्जुन अवार्डी मनजीत दुआ खेलो इंडिया के प्रोजेक्ट हेतु दिल्ली के मोहम्मद अली, देश के टेबल टेनिस की एकमात्र द्रोणाचार्य अवार्डी भवानी मुखर्जी तथा मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन के चेयरमैन ओम सोनी ने विशेष अतिथि के रुप में खिलाड़ियों को संबोधित किया।
इस अवसर पर भारतीय खेल प्राधिकरण के व्हीके गुलाटी तथा सुमन पारीख, रिंकू आचार्य, शरद गोयल, निलेश वेद, आर.सी. मोर्या भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रमोद गंगराड़े ने किया तथा गौरव पटेल ने आभार व्यक्त किया।